
छत्तीसगढ़ पुलिस का आदर्श वाक्य”परित्राणाय साधूनां”…कम्युनिटी पुलिसिंग व जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ सार्थक संवाद की बेहतरीन पहल है
कमलेश यादव:भगवतगीता का श्लोक “परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥” छत्तीसगढ़ पुलिस का आदर्श वाक्य भी “परित्राणाय साधूनां” इसी श्लोक से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सज्जनों की रक्षा करना।सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए पुलिस विभाग निरन्तर प्रयत्नशील है।अच्छे समाज की कल्पना बगैर पुलिस बल के नही किया जा सकता।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस बल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की पहल निश्चित ही पुलिस विभाग को जनता के करीब लेकर आ रही है।छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तोतलभरी में कम्युनिटी पुलिसिंग व जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों में जागरूकता और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए किया गया था।
अतिसंवेदनशील क्षेत्र में विशेष पहल
मां बम्लेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ को कुदरत ने बेशकीमती प्राकृतिक संसाधनों से नवाजा है।गांव के भोले भाले लोगो की जीवनशैली बेहद सादगी भरा है।या यूं कहें इन धरोहरों का रक्षा का दायित्व गांव के लोगों को है ताकि प्रकृति हमेशा समृद्ध रहे।चौकी प्रभारी दिनेश यादव द्वारा पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तोतलभरी,उदरीछापर, धिकुड़िया,घोटिया गांव के कार्यक्रम में आये ग्रामीणों को सर्वप्रथम मास्क तथा सेनेटाईजर का वितरण कर कोविड -19 के गाईड लाईन पालन करने हिदायत देकर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। साथ ही चौपाल लगाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गई तथा कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के दौरान ग्राम के किसानो को गैती फावडा कुदाली,स्पेयर,सब्जी बीज,फलदार पौधे,वर्मीकम्पोस्ट खाद महिलाओं कमांडो को साड़ी,मच्छरदानी,कम्बल,पुरूषों को लुंगी,खेल कूद करने वाले बच्चों को किकेट,बालीबाल कीट कबड्डी ड्रेस,बच्चों को पठन सामग्री कम्पास ,पेन कॉपी आदि वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त जरूरतमंद ग्रामीणों को छाता,बरसाती पन्नी,बर्तन कढाही,सब्बल, तसला आदि समानों का वितरण किया गया।
अधिकारियों की विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमान एडीजी दुर्ग रेंज ,दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रवण के निर्देशन में एवं अति ० पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्री जयप्रकाश बढ़ई,अति पुलिस अधी ० श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ व जन चौपाल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमति सुरेशा चौवे थाना प्रभारी श्री अलेक्जेण्डर किरो के निर्देशन में कम्यूनिटी पुलिसिंग व जन चौपाल तुंहर पुलिस तुंहर द्वार यह कार्यक्रम सुनिश्चित की गई।
कलेक्टर महोदय ने भी सुनी समस्याएं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनांदगांव जिले के कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।ग्राम सरपंच ने ग्राम की मुख्य समस्या मोबाईल टॉवर का न होना बताया जिससे संचार सुविधाओ की दिक्कत,जैसे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी बताई गई।हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन व कांकीट सड़क की मांग की गई है। कार्यक्रम में उपस्थित एडीजी सर व कलेक्टर महोदय ने उक्त समस्याओं को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों में हर्ष
सुदूर क्षेत्र में जहा एक ओर इन्हें विभिन्न कार्यो से जिला मुख्यालय आना पड़ता है लेकिन कम्युनिटी पुलिसिंग व जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ सार्थक संवाद की बेहतरीन पहल है जिसका लाभ क्षेत्र के सभी लोगो को मिलता है।उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।लोगों की चेहरे पर मुस्कान, कार्यक्रम की सफलता को दर्शा रही थी।बधाई के पात्र है चौकी प्रभारी उप निरी 0 दिनेश यादव पुलिस चौकी मोहारा,एवं चौकी स्टाफ सभी की भुमिका सराहनीय रही है।