प्यासी गिलहरी को शख्स के हाथ में दिखी पानी की बॉटल, हाथ उठाकर मांगा

सोशल मीडिया पर गिलहरी का एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. प्यासी गिलहरी को घूमते वक्त एक शख्स के हाथ में पानी की बॉटल दिखी. वो उसके पास पहुंची और हाथ उठाकर मांगने लगी. शख्स ने जैसे ही बॉटल नीचे की तो पकड़कर गट-गट कर पूरा पानी पी गई.

https://twitter.com/susantananda3/status/1283744266620043264?s=19

वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी शख्स के पास पहुंचती है. वो हाथ देकर उसको पानी पिलाने के लिए इशारा करती है. जैसे ही वो नीचे बैठता है तो वो दो पैरों पर पानी पीने के लिए खड़ी हो जाती है. पूरा मुंह अंदर डालकर वो मजे से पानी पीने लगती है. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

सुशांत नंदा ने 16 जुलाई की रात को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गिलहरी पानी मांगते हुए…’


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles