शिक्षक ने किया खास नवाचार, दिलकश अंदाज में दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश…घर के बेकार पड़े सामानों में आकर्षक बागवानी तैयार की है

हम अक्सर लोगों में बागवानी का शौक देखते हैं लेकिन राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले पेशे से शिक्षक मनोज रंजन का एक अलग ही शौक है. वह घर में बेकार पड़े सामानों से आकर्षक बागवानी तैयार करते है. शिक्षक मनोज ने 100 से अधिक प्रकार के फूलों के पौधे घर के बेकार पड़े सामानों में लगाकर एक आकर्षक बागवानी तैयार की है.

राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलिनी में रहने वाले एक सरकारी शिक्षक ने पर्यावरण संतुलन के लिए अपने घर के बाहर ही छोटी सी बगिया तैयार की है. इस बगिया में 100 से ज्यादा तरह के पौधे लगे हैं. मजेदार बात ये कि इस बगिया को तैयार करने में यूजलेस वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है. 

एक तरफ रांची नगर निगम राजधानी रांची को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शहर के सड़क किनारे गंदी दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां कर रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षक मनोज रंजन ने नारियल, टूटी हुई बाल्टी, पुराने डिब्बे, टूटी हुई बोतलें, चाय का कप, बेकार पड़े हेलमेट और पुराने टायर में पौधा लगाना शुरू किया. 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles