
कला एवं साहित्य सम्मान समारोह 2019….. गोविंद साव जी को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया…..
राजनांदगांव: कृतकला एवं साहित्य परिषद सीपत बिलासपुर के तत्वाधान में कला एवं साहित्य सम्मान समारोह रखा गया जिसमें श्री गोविंद साव जी को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।निश्चित ही यह सम्मान से पूरे राजनांदगांव का गौरव बढ़ा है।
यह सम्मान को प्राप्त करने से राजनांदगांव के साहित्यकारों समाजसेवकों एवं वरिष्ठजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।।।