पूरे भारत में उच्च लाभदायक बहुस्तरीय खेती “कोंडागांव मॉडल” क्यो है सुर्खियों में

Key points
हैदराबाद राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के ‘गोधन” एवं “नरवा गरवा घुरवा बाड़ी”योजना की डॉ राजाराम त्रिपाठी ने की चर्चा
आईफा सुप्रीमो डॉ त्रिपाठी ने केसीआर से देश के वर्तमान राष्ट्रीय आंदोलन को समर्थन की अपील
अखिल भारतीय किसान संघ के नेताओं की हैदराबाद में कृषक समृद्धि हेतु “केसीआर-मॉडल”पर गोलमेज सम्मेलन-
डॉ त्रिपाठी ने केसीआर से उच्च लाभदायक बहुस्तरीय खेती का “कोंडागांव मॉडल” आकर देखने तथा उसे तेलगाना राज्य में भी लागू करने की भी की अपील,

हैदराबाद में देश की प्रमुख किसान नेताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें तेलगाना के बहुचर्चित के “केसीआर- मॉडल पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से तेलगाना प्रदेश की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना कालेश्वरम परियोजना तथा रायतुबंधु योजना एवं किसानों को मुफ्त बीमा एवं चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली आदि योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया तथा प्रदेश सरकार की एवं मुख्यमंत्री की सराहना की गई। इसमें शामिल होने के लिए मुख्य रूप से दिल्ली से देश के 40 किसान संगठनों के महासंघ अखिल भारतीय किसान महासंघ योगी देश के 40 किसान संगठनों का महासंघ है कि राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों तेलगाना की सरकार के द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों की देश में काफी चर्चा है । यह देश किसानों का है । आज देश में खेती और किसानों की दशा बहुत ही सोचनी है, आज भी देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और खेती आईसीयू में पड़ी है। इसलिए हर सरकार को ऐसे किसान हितैषी कदम उठाने होंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन योजना ,नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के बारे में भी बताया और कहा कि हमें हर प्रदेश की किसान हितैषी योजनाओं से प्रेरणा लेकर खेती में सुधार करना होगा।डॉ त्रिपाठी ने केसीआर देश के किसान नेताओं से अपने उच्च लाभदायक बहुस्तरीय खेती का कोंडागांव मॉडल आकर देखने तथा उसे तेलगाना राज्य में भी लागू करने की सलाह देते हुए कहा कि तेलगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आंदोलन से उपजे एक जबरदस्त जुझारू नेता हैं । हमारी केसीआर जी तथा देश आज यहां के विभिन्न राज्यों से आए किसान नेताओं एवं तेलगाना के किसानों से अपील है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य हेतु बाध्यकारी कानून लाने के लिए विगत डेढ़ वर्षों से लड़ रहे आईफा तथा सभी आंदोलनरत किसान संगठनों को अपनी ताकत और सहयोग समर्थन प्रदान करें। इस सम्मेलन में तेलगाना जल संसाधन निगम के चेयरमैन बी प्रकाश राव ,रायतु बंधु योजना के चेयरमैन श्री राजेश्वर राव कृषक समाज संगठन तमिलनाडु के दी गुरु स्वामी जल विशेषज्ञ सुमंत पांडे रामबाबू, वी गंगा रेड्डी जान जोसेफ,अरविंद रेड्डी दी डॉ मांगेराम केएम रामा गोंडा, टीपीके राजेंद्रन पीके देव सिंगरानी तथा कई किसान नेता शामिल थे। इस पूरे कार्यक्रम के समन्वयक कोटपति नरसिम्हन नायडू थे जोकि तेलगाना हल्दी उत्पादक संघ के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय हल्दी उत्पादक संघ के उपाध्यक्ष हैं।

दुखद रूप से इस कार्यक्रम में शामिल कर्नाटक के किसान नेता विमल राजू की हृदयाघात से मृत्यु हो गई, जिसके कारण पूरे कार्यक्रम में शोक छाया रहा, इसके बावजूद साथी अमर किसान नेता को श्रद्धांजलि देकर देश के किसानों के हित में यह कार्यक्रम जारी रखा गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles