
DTribals…क्या आप अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय मंच देना चाहते हैं…महिला उद्यमियों,कारीगरों,शिल्पकारों के लिए सुनहरा अवसर..आज ही डीट्राइबल्स से जुड़ें…जानिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
कमलेश यादव:भारत के छोटे-छोटे गाँवों में उत्कृष्ट उत्पाद की क्रान्ति पनप रही है.लेकिन लाखो कलाकारों,कारीगरों और हजारों महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाये उत्पाद है जिन्हें सही मार्केट नही मिल पा रहा है।ऐसे लोगों को dtribal मंच प्रदान कर रहा हैं।बांस से बने विभिन्न कलाकृतियां,बस्तर आर्ट,मधुबनी पेंटिंग्स,मिट्टी के बने कलात्मक बर्तन,बोतल,लैंप सेट,पारंपरिक शिल्प,प्राकृतिक रंग,कढ़ाई एवं समकालीन डिजाइन के साथ स्वदेशी बुनाई सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे।विभिन्न कलात्मक प्रोडक्ट को अपने घर का हिस्सा बना पाए इसीलिए जुड़िये www.dtribals.com से…
क्या है डीट्राइबल्स
www.dtribals.com यह एक ऑनलाइन विपणन प्लेटफार्म है। जहां एक जगह बैठे बैठे हजारो किमी की दूरी पर बैठे कन्जयूमर को अपनी सामान बेच सकते हैं।हमारे देश के महिला उद्यमी,गांव के कारीगरों और ऐसे युवा उद्यमी जिन्हें मंच की तलाश है वे अपनी उत्पाद को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते है।ग्लोबल लेवल पर उत्पाद की ब्रांडिंग और बिक्री हो सकेगी।
मैं डीट्राइबल्स पर कैसे पंजीयन कर सकती/सकता हूँ ?
डीट्राइबल्स पर भागीदार/विक्रेता व्यक्ति,गैर-सरकारी संगठन/महिला स्व-सहायता समूह,कलाकार अपनी पंजीयन www.dtribals.com पर क्लिक करने के बाद वेंडर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन में जाकर निर्धारित प्रारूप में अपना व्यवसाय से जुड़ी जानकारी देकर पंजीकृत हो सकते है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
डीट्राइबल्स प्लेटफॉर्म पर आने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका व्यापार चाहे किसी भी शहर में हो, लेकिन आप अपने ग्राहक दुनिया के किसी भी कोने में बना सकते हैं। दुनिया के दूसरे छोर पर बैठा शख्स भी आपके उत्पाद को सिर्फ माउस के एक क्लिक पर खरीद सकता है, जिससे आपकी कमाई तो बढ़ती ही है, साथ ही आपको और आपके उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलती है।
डीट्राइबल्स से होंगे सशक्त
ऐसे कई समूह उपभोक्ताओं की मांग के साथ स्थानीय कला, शिल्प,उपयोगी और गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्कृष्ट निर्माता और क्रिएटर्स हैं और उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए अवसर की आवश्यकता होती है।डीट्राइबल्स ने महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सही अवसर प्रदान करने के लिए यह प्लेटफार्म तैयार की है।
अगर आप किसी प्रोडक्ट के उत्पादक हैं,व्यवसायी हैं या घर पर ही छोटे स्तर पर सामान बनाते हैं तो अपने सामान को ऑनलाइन उपलब्ध कराकर दुनियाभर में अपने ग्राहक बना सकते हैं। यहां आपको अपने उत्पाद की सही कीमत मिल जाती है।
कोविड-19 महामारी ने हमारी बाजार व्यवस्था को काफी प्रभावित किया है।कलाकार और कारीगरों को जीवन यापन की समस्या आन पड़ी।उत्पाद की मार्केटिंग एक चैलेंज बन गया था।लेकिन वर्चुअल बाजार के आने से सारी चीजें आसान होते चली गई।एक ही प्लेटफार्म के नीचे जरूरत की सभी सामान हमे उपलब्ध हो जाती है।छोटे छोटे गांव में भी बाजार का दायरा बढ़ गया है।
ऑनलाइन बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है, यही वजह है कि व्यापारियों के लिए इसमें मुनाफा भी ज्यादा है और भविष्य के लिए बेहतर संभावनाएं भी हैं।भारत के सबसे शक्तिशाली चैनल के रूप में डीट्राइबल्स उभरकर सामने आया है।महामारी के कारण ग्राहकों के खरीदारी व्यवहार में बदलाव होने के साथ- साथ,लोग ऑनलाइन खरीदारी करने में अधिक सहज हो गए हैं।कई लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करना अधिक सुविधाजनक लगता है,क्योंकि प्रोडक्ट्स की लंबी रेंज बस एक क्लिक के साथ आपके घर पर डिलीवर हो जाती है।
(अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए satyadarshanlive@gmail में मेल करें या अपने गांव शहर की अच्छी जानकारी 7587482923 पर व्हाट्सएप कर सकते है)