
“सुन सजनी” गीत हुआ रिलीज़ दर्शक कर रहे हैं खूब पसंद
रायपुर:मनोरंजन एवं कलाकारी के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगतिशील ही रहा है,नए नए उभरते हुए कलाकार अपनी कलाकारी से लगातार छत्तीसगढ़ वासियो को नए नए गीत संगीत दे रहे है,छत्तीसगढ़ रायपुर जिले नगर खरोरा में भी अब नए नए कलाकारों के द्वारा नगर के सांथ सांथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे है,नगर पंचायत खरोरा के ही युवा और प्रतिभावान गायक कलाकार जय प्रकाश वर्मा जो कि निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मंचो में प्रस्तुति के माध्यम से खरोरा एवं आस पास के क्षेत्रों में अपनी एक अलग ही पेहचान बनाने में बहुत ही कामयाब हुए जिसके फलस्वरूप उन्होंने अपने टीम के सांथ मिल कर एक यूट्यूब चैनल का निर्माण किया जिसका नाम है ( jp के धुन ) और अपने करियर का दूसरा वीडियो एलबम तैयार किया जिसमे मुख्य रूप से नायक का रोल करने वाले निलेश साहू खरोरा के ही रहने वाले है,और नायिका संध्या वर्मा रही और सांथ ही सांथ इस गाने के लेखक रहे जाने माने लेखक कार उमेश कुमार साहू जी भी खरोरा के ही रहने वाले है और पूरे वीडियो को शूटिंग करने वाले किसन पाटकर( सीमा फ़ोटो स्टूडियो ) ये भी नगर खरोरा के ही निवासी है,पूरी टीम ने मिल कर एक नए वीडियो एलबम का निर्माण किया जिसके निर्माता रहे जयप्रकाश वर्मा और निर्देशक उमेश कुमार साहू गायक एवं गायिका जयप्रकाश वर्मा एवं प्रार्थना दुबे और इस वीडियो एलबम का नाम है ( सुन सजनी ) जिसको अपने ही यूट्यूब चैनल में प्रदर्षित किया और यह गीत अत्यंत ही मनमोहक तथा गांव नदी एवं पूर्ण रूप से प्राकृतिक परिवेश में बनने के कारण लोगो के द्वारा इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है,छत्तीसगढ़ के उभरते हुए इन कलाकरों को श्रोताओ के द्वारा बहुत ही मांन सम्मान प्यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है,खास बात यह रही कि टीम के द्वारा बनाये गए इस गीत को किसी दूसरे बड़े चैनल को नही देकर इन्होंने अपने खुद के द्वारा बनाये गए नए चैनल jp के धुन में अपने वीडियो एलबम को अपलोड किया जोकि सराहनीय कार्य है। आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह हमारे इस गीत और चैनल को मिलेगा।