सराहनीय पहल…महिलाएं और बच्चे स्वस्थ होंगे तो निश्चित ही समाज भी स्वस्थ होगा…इस राज्य ने महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड देने की घोषणा की,बच्चों को मिल्क पाउडर

हरियाणा से एक पॉजिटिव खबर आई है, जिसके अनुसार हरियाणा सरकार गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने जा रही है और बच्चों के लिए फ्लेवर वाले मिल्क पाउडर उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (5 अगस्त) को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए ML महिला अवि किशोरी सम्मान योजना’ शुरू की.

https://twitter.com/mlkhattar/status/1291053626723426304?s=20

आंकड़े की ओर देखें तो, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-4) के मुताबिक़, 15 से 24 साल की उम्र की केवल 42 फीसदी लड़कियां सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं. जबकि 62 फीसदी लड़कियां कपड़े और 16 प्रतिशत लड़कियां को लोकली बने सेनेटरी नैपकिन्स का इस्तेमाल करती हैं. जबकि 78 प्रतिशत शहरी महिलाएं पीरियड के दौरान सफाई का ध्यान देती हैं, वहीं केवल 48 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं स्वच्छता का ध्यान देती हैं.

मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “महिलाएं और बच्चे स्वस्थ होंगे तो निश्चित ही समाज भी स्वस्थ होगा. आज हरियाणा की जनता को ‘महिला एवं किशोरी सम्मान’ और ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना समर्पित की.”

ऐसे में यह योजना एक बेहद अच्छी पहल है. ‘महिला एवीएम किशोरी सम्मान योजना’ के तहत लगभग 22.50 लाख किशोर लड़कियों और 10 से 45 वर्ष की आयु की महिलाओं को हर महीने एक साल के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान किया जाएगा और प्रत्येक पैकेट में छह सैनिटरी नैपकिन होंगे.

आंगनवाड़ी केंद्रों में 1-6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए स्किम्ड मिल्क पाउडर और एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दूध मुहैया कराने के लिए एक अन्य पहल भी शुरू की गई है. इस योजना का नाम “मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना” है.

लगभग 200 मिलीलीटर स्किम्ड दूध प्रति सप्ताह छह दिनों के लिए प्रति सप्ताह प्रदान किया जाएगा. यह योजना 9.03 लाख बच्चों और 2.95 लाख गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माँओं के लिए है.सैनिटरी नैपकिन और फोर्टीफाइड फ्लेवर्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर गांवों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर बांटा जाएगा. यह एक अच्छी स्कीम है, उम्मीद है इसे बेहतर ढंग से लागू भी किया जा सकेगा.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles