आयुष्मान कार्ड …क्या है योजना..मिलते हैं ये लाभ…ऐसे कर सकते हैं आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा देश में कई तरह की महत्वपूर्ण लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनका उद्धेश्य हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना होता है। रोजगार, शिक्षा, सस्ता राशन, पेंशन, बीमा जैसी कई तरह की योजनाएं चलती हैं। गांव के दूर-दराज इलाके तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इसी कड़ी में एक योजना है ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’, जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर ये कार्डधारक अस्पताल में अपना मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपना ये आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है और ये कैसे बन सकता है।

क्या है योजना?
दरअसल, इस योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ है। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। फिर इस कार्ड के जरिए आप लिस्ट में शामिल अस्पताल में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।

ये है पात्रता:-
अगर आप भूमिहीन व्यक्ति हैं
परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
अगर आपके पास कच्चा मकान है
अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
निराश्रित, आदिवासी आदि लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

दस्तावेज:-
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
मोबाइल नंबर आदि।

मिलते हैं ये लाभ:-
कार्डधारक अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है
कई राज्य 5 लाख रुपये से भी ज्यादा मदद करेंगे
अब राज्य और केंद्र के लिए अलग-अलग कार्ड नहीं होगा
अब ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आप इस आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है। वहीं, अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर भी आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles