
गौसेवा आयोग से वंचित यादव समाज के पदाधिकारियों में आक्रोश…अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा ने भी सरकार के फैसले की निंदा की है…
रायपुर:अनादिकाल से गौ माता के सेवा करने वाले यादव समाज हमेशा से ही वंचित रहा है।ऐसा नही है कि समाज मे योग्यता की कमी है,कई नेतृत्वकर्ता है जो अपने कौशल से इतिहास रचे है।छत्तीसगढ़ में गौसेवा आयोग में अध्यक्ष के रूप में समाज के व्यक्ति को स्थान न देना,समूचे यादव समाज की उपेक्षा है।राजनैतिक दृष्टिकोण से यदि बात करे यादव समाज छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत बड़ा वोट बैंक है फिर भी समाज को किसी भी प्रकार से नेतृत्व न देना अचरज वाली बात है।
यादव समाज,गौसेवा करते हुए कई पीढियां बीत गई है।पूरे छत्तीसगढ़ में समाज के लोग फैले हुए है।अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश प्रमुख मिथलेश यादव,संगठन से सूरज यादव,सचिव अभिषेक यादव व साजा बेमेतरा के रविन्द्र यादव जी ने आक्रोश व्यक्त किया है,और कहा है कि गौसेवा आयोग में समाज के व्यक्ति को ही जिम्मेदारी देना था।समाज के ही ललित यादव (भिलाई),जितेंद्र यादव (बिलासपुर),पप्पू यादव (कवर्धा),रवि यादव,गिरधर यादव(कांकेर) ने भी सरकार के फैसले से खुश नही है।इसका सीधा असर आने वाले दिनों में धरातल पर दिखेगा।