प्रदेश स्तरीय मॉ भानेश्वरी जयंती महोत्सव में रक्तवीर जितेंद्र मानसिंग साहू का सम्मान

*प्रदेश स्तरीय मॉ भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह व समाज के उत्कृष्ट कार्य,समाज के गौरव  का सम्मान  में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री शामिल हुए*

राजनांदगांव- ग्राम सिंघोला प्रदेश स्तरीय मॉ भानेश्वरी जयंती महोत्सव में रक्तवीर जितेंद्र मानसिंग साहू काे समाज के उत्कृष्ट कार्य व समाज के गौरव सम्मान, सम्मान का क्षेत्र – 31बार रक्तदान,एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य के साथ दो गोल्ड मेडल,शिमला की चोटी कराेड तिब्बा में हमारी आन बान शान  तिरंगा लहराए,  छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में 75 वीं वर्षगांठ में 75 फीट का झंडा लहराया,निशुल्क फोर्स लाइन में जाने के लिए ट्रेनिंग,पढ़ाई तुहर द्वार के माध्यम से काेराेना काल में निशुल्क शिक्षा,पक्षी बचाओ अभियान,यातायात जागरूकता अभियान,रक्तदान जागरूकता अभियान,वृक्षारोपण इत्यादि क्षेत्रों में समाज के गौरव सम्मान  एवं सामूहिक आदर्श विवाह सिंघोला में प्रात: ७ बजे से मॉ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ मॉ भानेश्वरी की झांकी का भ्रमण प्रात: १० बजे मॉ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रात: ११ मॉ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर १२ बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम, दोपहर १ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम (आरू साहू) दोपहर २ बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, संध्या ४ बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू मंत्री -गृह जेल लोक निर्माण विभाग छ.ग. विशिष्ट अतिथ दलेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ग्रामीण प्राधिकरण छ.ग (विधायक डोंगरगांव), श्रीमती रमसिला साहू पूर्व मंत्री, श्रीमती छन्नी साहू विधायक खुज्जी, त्रिलोकी साहू प्रदेश अध्यक्ष हल्दिया साहू समाज, सियाराम साहू कार्यकारी, अध्यक्ष अ.भा.तै. महासभा, संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग., शीलू साहू संयोजिका प्रदेश साहू संघ, राजेन्द्र साहू अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी दुर्ग, शप्रीतम साहू राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अ.भा.तै. महासभा, अशोक साहू राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अ.भा.तै. महासभा, मुकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला, छ.ग. प्रदेश साहू संघ रायपुर, अध्यक्ष टहल राम साहू, श्रीमती मोहन कुमारी उपाध्यक्ष, श्री मती अंजनी साहू सह प्रभारी ज़िला साहू संघ राजनांदगांव,  भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव अध्यक्ष भागवत साहू, नीलमणी साहू महामंत्री, नोबल साहू कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू नीरा साहू, तहसील साहू संघ राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू, परिक्षेत्रीय मंडल साहू समिति सिंघोला अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, ग्रामीण साहू समिति सिंघोला अध्यक्ष जगत नारायण साहू आदि के आतिथ्य में हुआ।

मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मां भानेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर दर्शनकर आशीर्वाद लिया और माननीय मुख्यमंत्री जी ने आरती उतारकर मां भानेश्वरी देवी को पुष्पमाला पहनाकर चुनरी ओढाया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने मां भानेश्वरी देवी के झूला, खड़ाऊ और उसके शयन स्थल का दर्शन किया। मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को मां भानेश्वरी देवी के तैलचित्र भेंट किया और शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।

नव दंपति का विवाह मां भानेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में 3 जोड़ों का विवाह हुआ, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, जिला साहू संघ राजनांदगांव संयोजिका  श्रीमती तेजेश्वरी साहू ,तहसील साहू साहू राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती अंजू दिनेश साहू, श्रीमती शैलेंद्री साहू न्याय प्रकोष्ठ  सदस्य, मुकेश साहू सरपंच,रोशन साहू,भोज राम साहू, जगत नारायण साहू ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष,पति राम साहू,छनेन्द्र् साहू,हरीश साहू,यमुना साहू,गीता साहू, साहिल चिंटू, जागेश्वर साहू, अनिल साहू, योशित कुमार,काव्यांश कुमार प्रकाश साहू शैलेंद्र साहू,केशव राम,जयराज,योगेंद्र राहुल चंदन साहू, सहित उपस्थित पदाधिकारीगण ने समाज के उत्कृष्ट कार्य व समाज के गौरव की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ व नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles