
भारतीय पेट्रोलियम द्वारा संचालित एक ऐसा पेट्रोल पम्प जहां खुशियों का ख्याल रखा जाता है…..
कमलेश यादव,राजनांदगाँव:-आज हम अपनी ज़िंदगी की उन चीजों के बिना कल्पना भी नहीं कर सकते हैं जो पेट्रोल-डीजल की सहायता से चलते हैं या उनकी मदद से उत्पन्न होते हैं।पेट्रोल पंप में कभी कुछ पल रुककर इस विषय पर चिंतन किये है कितना अहम भूमिका है हमारी जिंदगी में।आज हम आपको लेकर जा रहे है एक खास सफर में,एक ऐसे पेट्रोल पर जो आपकी खुशियों का ख्याल रखता है।भारत पेट्रोलियम द्वारा संचालित बी पी मनकी पेट्रोल पंप राजनांदगाँव पर “खुशी आपकी-ख्याल हमारा”के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।
खेती-किसानी से जुड़ी विभिन्न जानकारी को लेकर किसान मेला का आयोजन किया गया है।जिसमे खाद-बीज से लेकर खेती उपकरण के विषय मे सारगर्भित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा किसानों को दिया गया है।निश्चित ही यह पहल सराहनीय है।यह आयोजन से किसानों को काफी फायदा मिला है।
ग्राहकों और आस-पास के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी।साथ ही खेलो के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहते है इस विषय पर कई रचनात्मक खेलो का आयोजन किया गया है।पेट्रोल पंप में ऐसी गतिविधियो से लोगो का मनोरंजन के साथ साथ ज्ञान में भी वृद्धि हुई है।
(कार्यक्रम 24.12.2019 से 07.01.2020 तक रहा है..)
बी पी मनकी पेट्रोल पंप में ग्राहकों के जागरूकता के कार्यक्रम में पेट्रोल की शुद्धता से लेकर ऑइल की गुणवत्ता के विषय मे जानकारी दिया गया है।समय समय पर भारतीय पेट्रोलियम के द्वारा संचालित कार्यक्रमो से लोगो के जानकारी में भी वृद्धि हुआ है।निःसन्देह यह सराहनीय प्रयास है।सेल्स अधिकारी श्री ध्रुव पटेल के मार्गदर्शन में बी पी मनकी पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं|)