
सैकड़ो राहगीरों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया…सेवा का दूसरा नाम गुरुद्वारा बन्दीछोड तुमड़ीबोड…
राजनांदगांव: सेवा का दूसरा नाम गुरुद्वारा बन्दीछोड तुमड़ीबोड,सैकड़ो राहगीर जिनके पास मास्क नही थे सभी को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया है।गुरुद्वारा के समस्त सेवादारो द्वारा जरूरतमन्दों को लॉकडाउन के समय सहयोग किया गया।गुरुद्वारे में विभिन्न प्रकार से सेवा का यह सिलसिला अनवरत कई सालों से चल रहा है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले से तुमड़ीबोड़ की दूरी 13 किमी है।हाल ही में हजारो की संख्या में प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी।साथ ही लोगो को कैसे सामाजिक दूरी में रहकर कोरोना वायरस जैसी भयावह समस्या से लड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।