रुचि संस्था द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में तिरंगा थीम पर राखी और मेहंदी कंपिटेशन का आयोजन

राजनांदगांव : दिग्विजय स्टेडियम में रुचि संस्था के तत्वावधान में तिरंगा थीम पर मेहंदी और राखी बनाने का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही, वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन बी.के. शर्मा (सेवानिवृत्त) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मेहंदी वर्ग में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, अल्फिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नफिशा और सीमा ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। राखी वर्ग में लिजिग्रीस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, धनेश्वरी ने द्वितीय स्थान और सुलेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रुचि संस्था की डायरेक्टर रचना शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हमें गर्व है कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल कला की सराहना की गई बल्कि वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया गया। इस तरह के आयोजनों से हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलती है।”


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles