संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले छत्तीसगढ़ी एनआरआई अब उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) में जुड़ सकेंगे…नाचा ने आधिकारिक रूप से की घोषणा

रायपुर:उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की है संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले छत्तीसगढ़ी एनआरआई अब नाचा की सदस्यता ग्रहण कर सकते है।अबू धाबी,दुबई ,शारजाह ,अजमान, उम्म अल – कुवैन और फुजैरह में रहने वाले छत्तीसगढ़ी एनआरआई नाचा के स्थानीय अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।वे https://cgnacha.com/member.php या गूगल फॉर्म < shorturl.at/dfoDX > के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र डीईएसए के जनसंख्या प्रभाग द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में रहने वाले भारतीयों में सबसे ज्यादा 35 लाख संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles