फ्री एम्बुलेंस चलाने वाला शख्स…लॉकडाउन में भी सैकड़ो मरीजों को सुविधा मिला है…आपातकालीन सेवा से पूरे गांव की तस्वीर बदल गई है…

जिंदगी में ऐसे कई पल आते है जिसमे त्वरित सहायता की जरूरत होती है।कुछ पल की देरी से बहुत कुछ बदल जाता है।किसी का गम्भीर तबियत खराब है तत्काल इलाज की जरूरत है ऐसे लोगो के लिए एम्बुलेंस जीवनदायिनी से कम नही है।सही समय पर अस्पताल तक पहुचानें में मरीज और उसके परिवार की मदद एम्बुलेंस ही करता है।आज बात करेंगे निःशुल्क एम्बुलेंस चलाने वाले शख्स किशन लाल गजेंद्र के बारे मे जिन्होने हजारो मरीजो को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल सही समय मे पहुचाया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले का छोटा सा गांव हल्दी,जहां यह सुविधा आस-पास के ग्रामीणों के लिए वरदान बन गया है।किशन लाल गजेंद्र ने गांव के लोगो के दर्द को महसूस करते हुए स्वयं के खर्च से यह सुविधा शुरू किया है।दुनिया मे बहुत कम ऐसे लोग होते है जो बगैर किसी स्वार्थ के लोगो की सेवा में निरन्तर लगे रहते है।यह सेवा किसी भी समय लिया जा सकता है एम्बुलेंस हमेशा उपलब्ध रहता है।लॉकडाउन जैसे स्थिति में भी सैकड़ो मरीजों को बालोद,भिलाई,रायपुर के अस्पतालों तक पहुचाएं है।निश्चित ही सभी के लिए यह प्रेरणास्रोत है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles