क्वारन्टाइन सेंटर में रहने वाले मजदूर स्कूल के बागवानी को सहेजने सवांरने का बीड़ा उठाया है…ब्लैक बोर्ड पर भगवान श्री गणेश का सुंदर चित्र बनाकर सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज प्रार्थना करते है…

कोंडागांव:रचनात्मकता कहां नही है,बस शुरुआत करने की देर है। कुछ लोग विषम परिस्थितियों को अवसर में तब्दील करने का माद्दा रखते है। ऐसे ही सपनो में रंग भरने का काम कर रहे हैं, क्वारन्टाइन में रहने वाले मजदूर।हालांकि मजदूर तो हम सभी हैं,अपने-अपने काम और लिबास के अनुसार फर्क सिर्फ नाम का पड़ जाता है। कोंडागांव जिला मुख्यालय से तकरीबन 18 किमी दूर शासकीय हाई स्कूल किबईबालेंगा का क्वारन्टाइन सेंटर में फूलो नेताम ने अपने खाली समय में ब्लैक बोर्ड पर भगवान श्री गणेश का सुंदर चित्र बनाई है,और रोज गणेश जी से सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती है। वहीं क्वारन्टाइन में रह रहे मड़गांव के मोहन बघेल,चौड़ंग के शांति पोटाई,व फूलो नेताम सभी एक साथ मिलकर स्कूल के बागवानी को सहेजने सवांरने का बीड़ा उठाया है। सूखने की दहलीज पर बैठे सुंदर फूलों की बागवानी में फिर से बहार आ रहा है।

ज्ञात हो कि सेक्टर अधिकारी सुधराम मरकाम सभी का उत्साहवर्धन करते रहते हैं। जिंदगी में समस्या आते जाते रहता है इन समस्याओं को अवसर में तब्दील करने वाला व्यक्ति ही इतिहास रचता है।कोरोना जैसे संकट के समय हम सभी को एकजुट होकर रहने की जरूरत है।हायर सेकेंडरी स्कूल किबईबालेंगा के प्राचार्य उमेश मंडावी,नोडल अधिकारी एस.के सिदार,ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ देवांगन,कुलनाथ कश्यप,सुखनाथ कोर्राम,जयराम पोटाई व सुनीता मरापी के मार्गदर्शन में क्वारन्टाइन सेंटर में रहने वाले मजदूर स्वयं विवेक से रचनात्मक कार्य मे लगे हुए हैं।निःसन्देह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles