*आम मुद्दे…लॉकडाउन मजबूरी में लोगों को बदलना पड़ रहा व्यापार…ज्यादातर लोगों ने फल और सब्जी का व्यापार शुरू किया है. दरअसल आवश्यक वस्तुओं में शामिल फल और सब्जी लॉकडाउन में बेचे जा सकते हैं.*

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण कई उद्योग-धंधे बंद हो गए. इसके साथ-साथ स्थानीय व्यापार भी चौपट हो गया है. बाजार में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं होने और माल नहीं मिल पाने के कारण लोगों ने व्यवसाय बदल कर जीवन चलाना शुरू कर दिया. मेहनतकश लोगों ने एक धंधा बंद होने पर परिवार पालने के लिए दूसरा धंधा शुरू कर दिया.

लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा लोगों ने फल और सब्जी बेचने का काम शुरू किया है. आवश्यक वस्तुओं में शामिल फल और सब्जी को लॉकडाउन में भी बेच सकते हैं. इसलिए अब हर गली और मोहल्लों में इसकी भरमार लगी हुई है. बाजार में पुचका, टिकिया, झालमुड़ी, बर्गर बेचने वाले और चाय बेचने वाले भी अब आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन जैसी सब्जियां बेच रहे हैं.

लजीज चाट बेचने वाले बेच रहे हैं सब्जियां, ताकि चलता रहे घर…
लॉकडाउन के चलते चाट, अन्य खाने का सामान और दूसरे जरूरी सामान बेचने वालों के खासी मुसीबत खड़ी हो गई. लेकिन मेहनतकश लोग हर संभव घर चलाने के प्रयास के साथ लगे हुए हैं. जो लोग आलू टिकिया, पुचका (पानी पुरी) और अन्य सामान बेच रहे थे वो अब सब्जी बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं ताकि परिवार चलाने के लिए किसी से कुछ मांगना ना पड़े. जिन ठेलों पर पहले वह लोग चाट बनाकर बेचते थे वहीं अब सब्जी के ठेले निकाल रहे हैं.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles