
छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ और पिपरिया रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा मन की बात की 100 वी कड़ी का प्रसारण सुना गया
चरडोंगरी,झिरना नर्मदा परिसर में मोदी जी की ,मन की बात की 100 वी कड़ी का प्रसारण सुना गया ,जय 36 गढ़ रेडियो श्रोता संघ चरडोंगरी एवम पिपरिया रेडियो लिस्नर्स क्लब तथा भाजपा पिपरिया मंडल शक्ति केंद्र कोठार बूथ क्रमांक 190 की सयुक्त कार्यक्रम का आयोजन की गई।आसपास के गांव के लगभग 150 लोगो की उपस्थिति रहा। जिसमे पंडरिया के पूर्व विधायक श्री मोती राम चंद्रवंशी जी जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा जी कृष्ण कुमार वैष्णव जी जनपद सदस्य दुपेश्वर साहू जी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा दुर्गा राम साहू एवम कमल कांत गुप्ता व नन्द कुमार शर्मा जी को मेडल व गमछा देकर सम्मान किया गया।