सत्यदर्शन विशेष…..प्रवासी मजदूरों, बेघरों और अपने घर जाने के रास्ते में फंसे लोगों के लिए केंद्र का बड़ा ऐलान…..

कमलेश यादव,नई दिल्ली:-कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन तो कर दिया गया है. लेकिन इस वजह से कई दिहाड़ी मजदूर रास्तों में ही फंस गए हैं. समस्या यह है कि उन्हें रहने, खाने-पीने यातायात की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है.दरअसल, लॉकडाउन के बाद बड़े शहरों में ऐसे हालात में वह रह भी नहीं सकते, क्योंकि अब उनके पास कोई काम नहीं है. काम नहीं तो पैसा नहीं और पैसा नहीं तो ना आवास और ना ही खाना. मजबूरन लोग छोटे-छोटे बच्चों और परिवारों के साथ पैदल ही सफर पर निकल चुके हैं. जानते हैं कि यात्रा महीनों लंबी हो सकती है इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चों के साथ जान जोखिम में डाल कर कई लोग अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं।

केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों, बेघरों और अपने घर जाने के रास्ते में फंसे लोगों के लिए सभी राज्यो के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है, की खाने-पीने और राहत कैंप में रुकने सहित अन्य मदद राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के जरिए कर सकते हैं।इससे हजारो की संख्या में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles