
रेल मंत्रालय की सलाह- युद्ध में भी कम नहीं हुई थी ट्रेन की रफ्तार, गंभीरता को समझें घर में रहें…..
रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,’हम युद्ध के दौरान भी नहीं रुके, हालात की गंभीरता को समझें घर में ही रहें।’
रेल मंत्रालय के इस ट्वीट पर धडाधड़ प्रतिक्रियाएं आने लगीं और कुछ ही घंटों में इसे 34.8 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया। इस ट्वीट को 98 हजार से अधिक लाइक्स मिले। लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में अपना सपोर्ट दिखाया। नए कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने भी अपनी सेवा रोक दी है। इस क्रम में 13,523 ट्रेनों को रोका गया है केवल मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा। शुरुआत में भारतीय रेलवे ने केवल यात्री ट्रेनों की सेवाएं रोकी थीं। रविवार रात रेलवे ने सभी यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला ले लिया।