
प्रकृति प्रेम की नींव… नन्हीं बिटिया सिरजनहार कौर ने अपने 6वें जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में पौधे रोपे
राजनांदगांव : एरोन जेन्सन मेमोरियल हाई स्कूल, तुमडीबोड में नन्ही बिटिया सिरजनहार कौर के 6वें जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर सिरजनहार के पिता ज्ञानी नरिंदर सिंह जी और माता परमिंदर कौर ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य पल्लवी राव, कक्षा शिक्षिका देविका गजभिये, और सुनिता देवांगन भी उपस्थित थीं।
वृक्षारोपण के दौरान प्रिंसिपल पल्लवी राव ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। कक्षा शिक्षिका देविका गजभिये ने सिरजनहार कौर को जन्मदिन की बधाई दी और इस नेक कार्य के लिए उसकी सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें हरित भविष्य की ओर प्रेरित करना था। सिरजनहार के माता-पिता ने भी इस पहल की प्रशंसा की और सभी से इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हाथों से पौधे लगाए।