
नुक्कड़ टी कैफ़े में वनडे वर्कशॉप…वॉइस एक्टिंग और एक्टिंग’ कार्यशाला में देश की अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट नेश्मा चेंबूरकर जी,वर्कशॉप के ज़रिए लोगो को इस विषय की बारीकियां सिखाएंगे
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार वॉइस एक्टिंग और एक्टिंग’ जैसे नये विषय पर कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। आवाज़ और अभिनय की दुनिया के मुंबई के जाने-माने कलाकार 3 मार्च को न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के नुक्कड़ टी कैफ़े में वनडे वर्कशॉप के ज़रिए लोगो को इस विषय की बारीकियां सिखाएंगे।
वॉइस एक्टिंग की वर्कशॉप लेंगी, सेलिब्रिटी वॉइस आर्टिस्ट नेश्मा चेंबूरकर जी, जो देश की अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट है, जिन्हें विभिन्न डबिंग प्रोजेक्ट्स जैसे हॉलीवुड फिल्मों, कार्टून एनीमेशन, फ़िल्मों और विज्ञापनों में पिछले 35 सालों से हम सुनते आ रहे हैं।उनके बहुचर्चित डबिंग कैरेक्टर्स में एवेंजर्स की ब्लैक विडो, कार्टून में लिटिल सिंघम की इंस्पेक्टर काव्या, पॉकेमोन, ड्रैगन बॉल ज़ी ,जैसे सैकड़ों कैरेक्टर्स को अपनी आवाज़ देने वाली नेश्मा जी छोटी बच्ची से लेकर बूढ़ी अम्मा तक की आवाज़ डब करतीं हैं।
साथ ही अभिनय के क्षेत्र में 15-16 सालों से टेलीविजन और फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग कर रहे , मुंबई के जाने माने एक्टर त्रियुग मंत्री जी अपना अनुभव बांटते हुए कुछ ख़ास टिप्स देंगे कि अभिनय क्षेत्र में किन मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए।
त्रियुग जी के बहुचर्चित रोल है- महाराणा प्रताप सीरियल में चक्रपाणि का किरदार, कुल्फी कुमार बाजे वाला में राजूमम्मी, संकटमोचन हनुमान, फियर फाइल्स जैसे अनेक धारावाहिकों में वे नज़र आ चुके हैं, जो हर बार एक अलग लुक में पर्दे पर दिखते रहे हैं।
कार्यशाला का संयोजन कर रही, छत्तीसगढ़ रायपुर की वॉइस आर्टिस्ट पायल विशाल, जिनकी आवाज़ छत्तीसगढ़ के विभिन्न फ़िल्मो, सरकारी गैर-सरकारी विज्ञापनों में सुनाई देती है,, उन्होंने डबिंग की कला नेश्मा चेंबूरकर जी से सीखीं है , जो अब मुंबई में विभिन्न डबिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।
इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए पायल विशाल ने अपने वाइस कोच को छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया है,
ताकि छत्तीसगढ़ के कलाकारों को एक बेहतर मार्गदर्शन मिलें,और वाइस डबिंग , एक्टिंग संबंधी जानकारी का अभाव दूर हो।