युवा दिवस -2023 ‘विकसित युवा विकसित भारत’ की थीम के साथ “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” का संकल्प लिया,कोंडागांव जनपद पंचायत के कोंगेरा ग्राम पंचायत में युवाओं ने की भागीदारी

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कोंडागांव जिला मुख्यालय से सुदूर 30 किमी दूर ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत कोंगेरा में ग्रामीण युवाओं ने ग्रामीण विकास की परिकल्पना के साथ बालक नरेन्द्रनाथ से स्वामी विवेकानंद बने युवाओं के आदर्श प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके व्यक्तित्व और विश्व बंधुत्व को दिये गये योगदान के लिए याद किये गये।

ग्राम पंचायत कोंगेरा में युवाओं ने “राष्ट्रीय युवा दिवस-2023” के मौके पर सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद जी छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोंगेरा के सरपंच श्रीमती गंगोत्री नेताम रहीं। ग्राम पंचायत कोंगेरा में इस अवसर पर अधिक से अधिक ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को हमेशा ही सकारात्मक रहकर नेक कार्य में सहयोग करने और अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ग्राम पंचायत में युवाओं की भूमिका और छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के लिए ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना पर विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। युवा मितान क्लब,मनरेगा के मेट,ग्राम पंचायत पदाधिकारियों द्वारा युवाओं को सकारात्मक रहकर विकास के लिए कार्य करते रहने के लिए संकल्प कराया। शालेय छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत में रैली व प्रभात फेरी निकाली गई। ग्राम पंचायत के पंच श्री दुर्जन नेताम,श्री लहरसिंह पोयाम,रामधर नेताम आदि ने संबोधित किया। ग्राम पंचायत कोंगेरा में युवा दिवस का यह पहला आयोजन होने के कारण सभी प्रसन्नचित्त दिखे। इस अवसर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी,पंच अन्य कर्मचारी स्टाफ व ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री शिवदास ध्रुव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता लखनबती यादव, मीतानीन बहनें,रोजगार सहायक सैयमती नेताम,रजमन नेताम,सैजू राम व राजीव गांधी युवा मीतान क्लब सदस्य आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत कोंगेरा के सचिव विश्वनाथ देवांगन ने किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles