
प्रेरणा….खेल का जज्बा लिए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है बालिकाओं की क्रिकेट टीम…
कमलेश यादव,मुंगेली:-जिंदगी में आगे बढ़ना है तो पढ़ाई और खेलकूद के बीच संतुलन बनाना जरूरी होता है।आज हम बात करेंगे ऐसे ही क्रिकेट टीम के बारे में जिसमे केवल बालिकाओं की टीम है।तेज धारदार फील्डिंग,आक्रमक बैटिंग और संतुलन बनाते हुए गेंदबाजी के बदौलत आस-पास के क्षेत्रों में अपने खेल का जौहर दिखा रहे है।बात करेंगे जिला मुंगेली के सन राइस क्रिकेट सोसाइटी की जिसके कोच है श्री जलेश यादव जी।हाल ही में राजनांदगाँव में आयोजित राज्यस्तरीय महिला टेनिस क्रिकेट बॉल टूनामेंट में लगातार 4 मैचों में जबरदस्त जीत कर फाईनल में कब्जा जमाया है।
टीम के सभी सदस्यों के आंखों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलने की सपना है।प्रतिदिन दृढ़इच्छाशक्ति और अभ्यास के बदौलत अपने आपको तैयार कर रहे है।टीम में देवकी यादव (कप्तान) ज्योति यादव (उपकप्तान) अर्चना नट,राखी यादव,राधिका यादव, सत्यवती पटेल, अंकिता मीरे,धनेश्वरी घिरे, ऐश्वर्या खांडे,पूजा सोनकर , ममता यादव,इंद्राणी कुर्रे,आरती यादव है।टीम में ज्यादातर पढ़ने वाली छात्राएं है।जो पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी ध्यान दे रही है।
क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू होते यह टीम एक दिन पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली है।सीमित संसाधनों के बावजूद अभ्यास के बदौलत सफलता का नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।कोच जलेश यादव का प्रयास एक दिन जरूर रंग लाएगा।सत्यदर्शन की टीम के तरफ से सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं|)