
युवा दिवस विशेष….शिक्षा से गांव की तस्वीर बदलने की चाह…जितेंद्र कुमार साहू
कमलेश यादव,राजनांदगाँव:-आज युवा दिवस है,युवा मतलब वायु की तरह तेज और पानी की तरह शीतल और शांत।इतिहास गवाह है समय के चक्र को भी मोड़ने की सामर्थ्य युवाओ के पास मौजूद है।आज हम ऐसे ही एक युवा से रुबरु होंगे जिसका नाम है जितेंद्र कुमार साहू।विभिन्न सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए- रचनात्मक कार्यो में सक्रिय है।
सड़क सुरक्षा की बात हो या रक्तदान की हमेशा लोगो की सेवा में तत्पर रहते है।हाल ही में पँचायत चुनाव का घोषणा हुआ है।अपने ग्राम पंचायत सिंघोला में सरपँच प्रत्यासी के रूप में जनता की सेवा के लिए एक नया किरदार लेने की चाह है।जनता का आशीर्वाद ही सर्वोपरि है।ताकि अपनी शिक्षा को गांव के सर्वागीण विकास में लगा सके।