विप्र फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर: 218 लाभार्थियों का पंजीयन संपन्न

राजनांदगांव : विप्र फाउंडेशन द्वारा  22 दिसंबर को एक विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 18 वरिष्ठ नागरिकों को नवीन आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत कार्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा, 88 नए पंजीकरण करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कुल मिलाकर, 218 लोगों ने शिविर में पंजीकरण कराया और उन्हें आयुष्मान योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को विभागीय कर्मचारी सूर्यकांत वर्मा और जीत कुमार हरिहारनो ने कुशलतापूर्वक अंजाम दिया।

अध्यक्ष अशोक जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आयुष्मान योजना जैसे प्रयास हमारे समाज के वंचित वर्गों के लिए वरदान हैं। विप्र फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर का उद्देश्य केवल कार्ड बनाना ही नहीं था, बल्कि लाभार्थियों को उनके स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी था। हम आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे और समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।”

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक जोशी, प्रदेश अध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा, तथा संरक्षक पुरुषोत्तम तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ राजकुमार शर्मा, श्रीकिशन जोशी, दशरथ शर्मा, महेश शर्मा, शिवशंकर जोशी, सचिव जितेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने भी योगदान दिया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य मयंक शर्मा, आनंद शर्मा,संतोष चोटिया, नंदकिशोर शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज पटाक, और रविशंकर जोशी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने विप्र फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles