साहू मित्र सभा भिलाई नगर द्वारा काव्य संध्या का आयोजन
भिलाई। साहू मित्र सभा भिलाई नगर साहित्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 22 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे नव वर्ष के आगमन के अवसर पर एक भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कर्मा विद्यालय सुपेला के सभागार में संपन्न होगा। साहित्य प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. दीनदयाल साहू ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष श्री खेद राम साहू और अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में अंचल के ख्यातिलब्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। प्रमुख साहित्यकारों में श्रीमती जागृति सार्वा, हर्ष कुमार साहू, उनमेश साहू, डॉ. दीनदयाल साहू, प्रेम लता साहू, किरण साहू, कल्याण साहू लोक, अन्नपूर्णा साहू, नोमिन साहू, डॉ. राघवेन्द्र राज, उमाशंकर क्रोधी, चंद्रशेखर साहू, डॉ. भारती साहू सहित अन्य साहित्यकार अपनी काव्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगे।
साहित्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सदस्य गण इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों और कवियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।