अधिवक्ता संघ राजनांदगांव की अनूठी पहल… सुनने व बोलने में कठिनाई का सामना कर रहे बच्चों के लिए निःशुल्क स्पीच थेरेपी जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर का होगा आयोजन
राजनांदगांव। समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में अधिवक्ता संघ, राजनांदगांव द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई है। यदि आपके परिवार में या आसपास कोई बच्चा तुतलाता, हकलाता है, सुनने या बोलने में कठिनाई का सामना कर रहा है, तो यह पहल उनके लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है।
अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में निःशुल्क स्पीच थेरेपी जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ रजनी राठी जी द्वारा बच्चों को सही बोलने और सुनने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, जिसके लिए अधिवक्ता संघ, राजनांदगांव से संपर्क किया जा सकता है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मनोज चौधरी ने इस पहल पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारे समाज में ऐसे बच्चों को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, जो सुनने और बोलने में कठिनाई का सामना कर रहे होते हैं। यह पहल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा है कि ऐसे बच्चों को बेहतर भविष्य देने में सहयोग करें। शिविर का उद्देश्य बच्चों की समस्या को समझते हुए उन्हें सही समाधान प्रदान करना है।”
यह प्रयास न केवल समाज में जागरूकता फैलाएगा बल्कि उन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा, जो अपनी समस्याओं के कारण आत्मविश्वास खो देते हैं। अधिवक्ता संघ, राजनांदगांव के इस अनूठे प्रयास के लिए पूरे जिले में सराहना की जा रही है।
रजिस्ट्रेशन के लिए 8770218536 इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता हैं।