NACHA Celebration : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और दिवाली मिलन कार्यक्रम 19 देशों में
कमलेश यादव : नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के तत्वावधान में 19 देशों में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एवं दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्य की गौरवशाली संस्कृति को वैश्विक मंच पर हर्षोल्लास के साथ सामूहिक रूप से मनाया गया। अमेरिका के प्रमुख शहरों शिकागो, कैलिफोर्निया, टेक्सास, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, सिएटल, एरिजोना, मिशिगन और फ्लोरिडा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, लंदन और दुबई जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य आकर्षण:
– 50 से अधिक बच्चों ने स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन किया।
– टेक्सास चैप्टर ने भारत के महावाणिज्य दूतावास, ह्यूस्टन के साथ मिलकर भारतीय दूतावास में एक विशेष आयोजन किया।
– लंदन चैप्टर ने भारतीय उच्चायोग के साथ सहयोग कर इस अवसर को और यादगार बनाया।
गौरतलब है कि नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विभिन्न त्यौहारों को मनाकर अपनी जड़ों से जुड़ते हैं और छत्तीसगढ़ की अनूठी संस्कृति को अपनी जीवन शैली में शामिल करते हैं। NACHA ने इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।