गायत्री गुरुकुल के बच्चों ने गुरुद्वारा बन्दीछोड़ पातशाही 6 का शैक्षणिक भ्रमण किया
राजनांदगांव : गायत्री गुरुकुल राजनांदगांव के बच्चों ने गुरुद्वारा बन्दीछोड़ पातशाही 6 तुमड़ीबोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहां उन्हें अध्यात्म और सेवा का अमूल्य अनुभव प्राप्त हुआ। गुरुद्वारा के ज्ञानी नरिंदर सिंह ताज जी ने बच्चों को सिख धर्म के आध्यात्मिक मूल्यों और सेवा के महत्व को सरल और प्रेरक तरीके से समझाया।
इस अवसर पर बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए, जो सेवा और साझा करने की भावना का प्रतीक था। गुरुकुल की हेड, श्रीमती दीपाली राईचा जी भी इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और बच्चों को ऐसे स्थानों से जुड़ने की सीख दी, जहां वे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को समझ सकें।
इस शैक्षणिक भ्रमण ने बच्चों को धार्मिक सहिष्णुता, सेवा और सद्भाव के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया, जिससे वे भविष्य में बेहतर नागरिक बन सकें।