प्रेरणा …14 साल की उम्र में बिटिया कु.चंचल साहू ने ओपन नेशनल गेम कराटे योगमुङो नासिक महाराष्ट्र में जीता गोल्ड…

कमलेश कुमार,राजनांदगाँव:-मन और शरीर का संतुलन है खेल जिसे विश्वास की शक्ति से तरासा जाता है।खेल और आत्मरक्षा का मशहूर विधा है कराटे जिसका अपना एक अलग इतिहास रहा है।इसी कला में पारंगत होती 14 वर्षीय नन्ही बिटिया कु.चंचल साहू।हाल ही में ओपन नेशनल गेम कराटे योगमुङो नासिक महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था जहाँ भारत के सभी राज्यो से आये प्रतिभागी भाग लिए थे उसमे गोल्ड मेडल प्राप्त करके राजनांदगाँव का नाम रौशन की है।

कु.चंचल साहू के पिताजी युगल साहू  व्यवसाय से जुड़े हुए है जो हमेशा प्रेरणा के पुंज रहे है।माताजी भगवती साहू शिक्षिका है।जो घर मे ही अनुशासन का पाठ पढ़ाती है।अभी वर्तमान में शिवनगर बसन्तपुर वार्ड नं.42 राजनांदगाँव में निवासरत है।बिटिया चंचल साहू गायत्री विद्या पीठ केशर नगर राजनांदगाँव में 8th कक्षा में पढ़ाई कर रही है।स्कूल की प्राचार्या सीमा डोले हमेशा उत्साहवर्धन करती है।

कोच तेजेस राहुल के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास और कड़ी मेहनत कर रही है।किसी भी कार्य को सोचने के बाद उसे एक्शन में तब्दील करना जरूरी होता है।देश के विभिन्न हिस्सों में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।12 जनवरी 2020 से भिलाई में नेशनल गेम्स होने वाला है।वहां भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएगी।

खुद पर विश्वास परिणामो को नियंत्रित करती है।खेल से खुद को जानने का मौका मिलता है।नन्ही बिटिया अभी ऑरेंज बेल्ट तक पहुच गई है।वह दिन दूर नही जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारत का नाम रौशन करेगी।सत्यदर्शनलाइव की पूरी टीम के तरफ से कु.चंचल साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं….

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते है)


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles