छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम…शहर से लेकर गांव तक पहुंची उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA)…कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के अलावा महिला समूह और कई सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे…

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।जिसमे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक खूबसूरती की अनोखी झलक पूरे विश्व को देखने को मिलेगा।कार्यक्रम में विशेष रूप से  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, सांस्कृतिक मंत्री श्री अमरजीत भगत,सैन फ्रांसिस्को के कौंसल डॉ. टी. वी.नागेंद्र प्रसाद, नेपरविले (शिकागो) – मेयर-श्री स्टीव कीरिको उपस्थित रहेंगे

छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में नाचा
भारत गांवो का देश है वास्तव में यही हमारी जड़े है।छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में कार्य्रकम के लिए लोग ग्राम सभा करके सभी को स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दे रहे है।ग्राम पंचायत सोहागपुर विकासखण्ड बिलाईगढ़ के सरपंच श्री महेश जांगड़े ने कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी किये हुए है।ग्राम पंचायत राजपुर विकासखण्ड भाटापारा के नवाचारी सरपंच श्री रामदास मनहरे जी ने भी कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों को शामिल होने का अपील किया है। ग्राम पंचायत चौड़ंग जिला कोंडागांव की सरपंच श्रीमती मंगतीन नेताम और जनपद सदस्य राम लाल सलाम के नेतृत्व में पूरे पंचायत में विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना है।ज्ञात हो कि सुई धागा टीम के नेतृत्व में यह पंचायत पूरे बस्तर में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है।निश्चित ही उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) बीहड़ गांवो के बीच पहुँचकर ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में हजारों महिलाएं जुड़ेंगे
NACHA के कार्यक्रम में संगम महिला स्वसहायता समूह ग्राम गुजरा विकासखण्ड डौंडी जिला बालोद की महिलाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए है।समूह की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती मंडावी का विशेष रूप से योगदान है।हंसवाहिनी महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती तरुणी सारथी से जुड़ी हजारों महिलाएं भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के कार्यक्रम को पूरी महिला शक्ति सफल बनाने में लगी हुई है।

निःशुल्क गीता बाटने वाले सुमित ने की अपील
पूरे छत्तीसगढ़ में गांव गांव जाकर निःशुल्क गीता बाटने वाले युवा सुमित ने उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी गीता प्रेमियों को विशेष रूप से कार्यक्रम का हिस्सा बनने की बात कही है।ज्ञात हो सुमित से सोशल मीडिया में लाखों की संख्या में लोग जुड़े हुए है

मजदूर भी बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
बालोद जिले के रहने वाले राजेश कुमार सिन्हा मुम्बई में कांट्रेक्टर है।अपने गांव में स्वयं के खर्चे से विकाश की नई तस्वीर बनाई है।हजारों मजदूर NACHA के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे इसके लिए उन्होंने मुंबई में मजदूरों को एक साथ बैठाकर कार्यक्रम को सोशल मीडिया में देखने का खास व्यवस्था किये हुए है।

नाचा के अध्यक्ष-श्री गणेश कर ने कहा कि यह आयोजन अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा क्योंकि राज्योत्सव को पहले कभी ऑनलाइन नहीं मनाया गया है। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ के एनआरआई एसोसिएशन ने राज्योत्सव को अपने लोगों के लिए ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी ली है क्योंकि COVID-19 के कारण राज्य ने पारंपरिक उत्सव को रद्द कर दिया है। उसे लगता है कि यह हमारे लोगों को दोनों दुनियाओं की झलक दिखाने का एक अनूठा अवसर है। इसके जरिए, भारत से बाहर पैदा हुए छत्तीसगढ़ी बच्चों की दूसरी पीढ़ी, हमारे राज्य, इसकी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखेगी, जबकि भारत में युवा छत्तीसगढ़ि जो पढ़ाई / काम के लिए विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के प्रवासी भारतीयों से जुड़ने का मौका मिलेगा


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles