छत्तीसगढ़ में सचिव संघ के हड़ताल से पंचायतों के कामकाज ढप

छत्तीसगढ़ में सचिव संघ लगातार 55वां दिन भी हड़ताल पर बैठी हुई है, संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी,सचिव संघ के हड़ताल पर जाने के बाद से ही पंचायतों के कामकाज ढप पड़े हुए हैं, इस हड़ताल से ग्रामीण जनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सचिव संघ के इस हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजना ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस कारण पंचायतों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने मीडिया को बताया है की हमारे प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा भ्रमित करने वाले सूचना मोबाइलों के द्वारा भेजा जा रहा है जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं जब तक हमारी मांगों को सरकार नहीं मानेगी हम अपने धरने स्थल से नहीं हटेंगे,सिर्फ एक व्यक्ति के कह देने से हम अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे चाहे हमे उग्र आंदोलन करना पढ़े आगे।

मोहन भारद्वाज ने कहा है इस विषय पर बस्तर संभाग की टीम बैठक कर कार्य योजना तैयार करेगी और छत्तीसगढ़ सरकार को हम दिखाना भी चाहते हैं कि अगर हमारी मांगों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पुरा ना किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे अब देखने वाली बात यह है की छत्तीसगढ़ में आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सचिवों की मांगों को कब तक पूरा करती है, कहीं ऐसा ना हो जाए की सचिवों को अनदेखा करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित ना पड़ जाए।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles