डॉ. आदित्य शुक्ल द्वारा लिखित पुस्तक “रामप्रिय भरत” का विमोचन पूज्यपाद स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज द्वारा किया गया

रायपुर : प्रसिद्ध लेखक डॉ. आदित्य शुक्ल द्वारा रचित पुस्तक “रामप्रिय भरत” का विमोचन हरिहर आश्रम, हरिद्वार में पूज्यपाद स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। डॉ. शुक्ल की इस नवीनतम रचना को साहित्यिक जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।

गौरतलब है कि, इस पुस्तक के लेखक, डॉ. आदित्य शुक्ल, ने सत्यदर्शन लाइव को बताया कि, “भरत का चरित्र सदियों से मुझे प्रेरित करता आया है। उनके निस्वार्थ प्रेम, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा को शब्दों में ढालना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। मुझे आशा है कि यह पुस्तक पाठकों को रामायण के इस महत्वपूर्ण पात्र के प्रति नई दृष्टि देगी।”

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि चम्पेश्वर गोस्वामी ने कहा कि “रामायण के विभिन्न पात्रों पर लिखी गई अनेक पुस्तकों में ‘रामप्रिय भरत’ एक अनूठी कृति है। भरत का चरित्र न केवल रामायण में बल्कि हमारे सांस्कृतिक जीवन में भी आदर्श और अनुकरणीय है। डॉ. आदित्य शुक्ल ने भरत के व्यक्तित्व को जिस गहराई और संवेदनशीलता के साथ उकेरा है, वह प्रशंसनीय है।”

“रामप्रिय भरत” शीघ्र ही देशभर के प्रमुख बुक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। साथ ही प्रभात प्रकाशन दिल्ली के वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। इस पुस्तक के माध्यम से पाठक भरत के त्यागमय जीवन और उनके अनुकरणीय आदर्शों से प्रेरणा ले सकेंगे।

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles