रायपुर : बहुआयामी प्रतिभा के धनी फिल्मकार ,नीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही फिल्म “कुख्यात” के गीतों की रिकॉर्डिंग नीरज श्रीवास्तव के संगीत निर्देशन में ही रिकार्ड हो रहे हैं, इस फिल्म के सभी गीतों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी लिख रहे हैं, ज्ञात हो कि इस फिल्म के सभी गीत बहुत ही सुंदर बन रहे हैं जिसे छत्तीसगढ़ के प्रतिभा संपन्न गायक गायिकाओं से स्वरबद्ध कराया जा रहा है,निर्माता अविनाश तिवारी और अन्नपूर्णा द्विवेदी इस छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “कुख्यात ” एक अधूरी प्रेम कहानी ‘ के लिए लगातार लगे हुए हैं, फिल्म निर्देशक नीरज श्रीवास्तव का मानना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्म एक अलग ही रूप लेकर आ रही है, निश्चित रूप से इस फिल्म की कहानी फिल्म के संवाद, मनोरंजन, कॉमेडी,एक्शन, और गीत संगीत दर्शकों को अवश्य पसंद आएंगे, वहीं गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी का कहना है कि इस फिल्म के गीतों में विशेष रूप से छत्तीसगढ़िया भाव,ग्रामीण पृष्ठभूमि और शब्दों को महत्व दिया गया है जो दर्शकों को अपनापन से भर देंगे, इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के सुंदर लोकेशन में शुरू होने जा रही है फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कुख्यात’: एक अधूरी प्रेम की कहानी
Live Cricket
Live Share Market