
अंतर्राष्ट्रीय खबर…दुनिया में बजा भारत का डंका, साइंस फाउंडेशन के नेतृत्व के लिए ट्रंप ने भारतवंशी को चुना…
वॉशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सेतुरमण पंचनाथन को अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) का निदेशक बनाया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। अमेरिकी सरकार की संस्था एनएसएफ विज्ञान और इंजीनियरिंग सहित सभी गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य में मदद करती है। चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के लिए एक अलग संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ (एनआईएच) काम करती है।इस नियुक्ति पर डॉ. पंचनाथन ने कहा- मैं विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं, एनएसएफ निदेशक के रूप में चुना जाना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।
व्हाइट हाउस के विज्ञान और तकनीकी नीति विभाग के निदेशक केल्विन ड्रोगेमीयर ने गुरुवार को कहा- डॉ. सेतुरमण पंचनाथन ने अनुसंधान, नवाचार, अकादमिक प्रशासन और नीतिगत अनुभव के साथ नई जिम्मेदारी संभाली है। 58 साल की पंचनाथन, फ्रांस कोर्डोवा का स्थान लेंगे, जो 2020 में संस्था के निदेशक के तौर पर अपना 6 साल का कार्यकाल पूरा करके रिटायर होंगी।
पंचनाथन के पास कई उपलब्धियां
उन्होंने कहा, “डॉ. पंचनाथन ने राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड के सदस्य के रूप में कई उपलब्धियां और सम्मान प्राप्त किए हैं। ट्रम्प प्रशासन ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करने पर जोर दिया है और डॉ. पंचनाथन की प्रतिबद्धता, रचनात्मकता और गहरी अंतर्दृष्टि से एनएसएफ को निरंतर शोध कार्य में मदद मिलेगी।”
कई महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुके हैं
पंचनाथन वर्तमान में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुसंधान और नवाचार अधिकारी हैं। वह एएसयू में ‘सेंटर फॉर कॉग्निटिव यूबिकिटस कंप्यूटिंग’ के संस्थापक निदेशक भी हैं। पंचनाथन अमेरिका में नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स (एनएआई) के उपाध्यक्ष भी हैं।
2018 में एरिजोना के गवर्नर के सलाहकार बने
2014 में पंचनाथन को राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड (एनएसबी) में रणनीतिक समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। वहां उन्होंने नवाचार और उद्यमिता पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में भी कार्य किया। वह एसोसिएशन ऑफ रिसर्च ऑन पब्लिक एंड लैंड-ग्रांट यूनिवर्सिटीज के चेयरमैन और ग्लोबल फेडरेशन ऑफ़ कॉम्पिटीटिव काउंसिल्स के एक्सट्रीम इनोवेशन टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें 2018 में एरिजोना के गवर्नर डग डौसी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।
मद्रास आईआईटी से पढ़ाई की
पंचनाथन ने 1981 में मद्रास विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। इसके बाद 1984 में बैंगलोर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईएसएस) से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उन्होंने 1986 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। 1989 में ओटावा के कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी से उन्होंने इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की।