
डॉ भैरवी अमरानी ‘खानाबदोश’ को मानद पीएचडी उपाधि से सम्मानित किया गया…अनूठा अध्ययन और शोध “ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कुंडली में विशिष्ठ योगों व सिद्धांतों का अध्ययन” विषय पर किया गया है
रायपुर : डॉ भैरवी अमरानी ‘ खानाबदोश ‘ को उनके सात वर्षों के ज्योतिषीय अध्ययन, समर्पण, व कार्यों को देखते हुए, Complementary& Alternative Medical Science council, Odisha, द्वारा मानद पीएचडी से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि डॉ भैरवी अमरानी ने अद्वितीय अध्ययन व शोध ” ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की कुंडलियों में विशिष्ठ योगों व सिद्धांतों का अध्ययन”अनछुए विषय पर रहा है।
इस अध्ययन के माध्यम से तृतीय लिंग समुदाय में जेंडर के संरचनात्मक और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही इस नए दृष्टिकोण से जुड़कर समृद्धि की दिशा में समुदाय के सभी लोग आगे बढ़ेंगे। इस योगदान के लिए छत्तीसगढ़ के तृतीय लिंग समुदाय ने हार्दिक बधाई सन्देश प्रेषित किया है।ज्ञात हो कि भैरवी एस्ट्रो लाइट्स, फाफाडीह, रूपरेला मार्ग, रायपुर में अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता हैं।