आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह) संपन्न किया गया

राजनांदगांव। आला हजरत वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 19 नवंबर रविवार  को सुबह 11बजे इंदमारा स्थित अल.अजीज मस्जिद में 11 जोड़ों का इस्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह ) कराया गया। आला हजरत सोसायटी द्वारा सभी जोड़ों को तोहफा नजराना भेंट स्वरूप दिया गया। यह शादी निःशुल्क थी, जिसमें मुख्य रूप से समिति के संस्थापक शहर के सभी मस्जिद के सदर (अध्यक्ष) पेश इमाम दिगर अन्य कमेटी की सदर (अध्यक्ष) व मेंबरान व शहर मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इस इज्तेमाई निकाह (शादी) में शहर के अलावा केशकाल, दंतेवाड़ा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, नागपुर, डोंगरगढ़ व उत्तर प्रदेश के जोड़े भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि सोसायटी के सदर अध्यक्ष सिराज रजवी ने कहा जिन-जिन लोगों ने इस काम में हिस्सा लिया, आला हजरत सोसाइटी उन सब लोगों का तन-मन-धन से सहयोग के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है। आगे भी इसी तरह के नेक कामों मे आप लोगों से इसी तरह का सहयोग चाहती है। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने दी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles