
कन्या देवी स्वरूपनी …बसंत फाउंडेशन जीवनरंग आर्ट क्लासेस द्वारा बनाई गई रंगोली…इसे देखकर ऐसा लगता है मानो,देवी मां बिल्कुल वैसी ही प्रकट हो गई
कमलेश यादव : बसंत फाउंडेशन जीवनरंग आर्ट क्लासेस कुरूद के तत्वावधान में कलाकार अवध कंवर,सोमप्रकाश कंवर द्वारा कला को ऊंचाई देते हुए, “कन्या देवी स्वरूपनी है” कि तर्ज पर अद्भुत रंगोली बनाई गई. ज्ञात हो कि बसंत फाउंडेशन के स्वप्नदृष्टा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चित्रकार “बसंत साहू” जी है।देवी मां की तस्वीरें बनाने में फाउंडेशन के नन्हे कलाकारों ने भी योगदान दिया है. उनके द्वारा बनाई गई रंगोली,देवी मां की अद्भुत सुंदरता को प्रदर्शित कर रही है.इसे देखकर ऐसा लगता है मानो,देवी मां बिल्कुल वैसी ही प्रकट हो गई हों.
इस दौरान समस्त कलाकारों का हौसला बढ़ाने ,चंडी मंदिर ट्रस्ट कुरूद,पुजारी जी,भूपेंद्र सिन्हा,टोमन सोनबेर,राकेश बैस,ढालेंद्र सेन,सौरभ चंद्राकर,यश सिन्हा,चम्पेश्वर दीवान,पुरंदर बैस,युवराज सोनकर एवं समस्त नगरवासी उपस्थित रहें.