आज के दौर में मोबाइल के कैमरे से कोई भी अपने वक़्त को कैद कर लेता हैं…लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग हमेशा से रही हैं…इसका कारण सिर्फ यही है कि रचनात्मक फोटोग्राफी के माध्यम से वे पूरी दुनिया के सामने नई नई चीजें लाते रहते हैं

कमलेश : फोटोग्राफी की अलहदा दुनिया। खूबसूरत लम्हों को कैद करती कैमरे की नजर और उन्हें तस्वीर के रूप में नजरों के सामने संजोते फोटोग्राफर। ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी की दुनिया से थ्रीडी कलर फोटोग्राफी तक के सफर में काफी कुछ बदल गया हैं।सदियों पहले इंसान ने चित्र बनाना शुरू कर दिया था।प्राचीन काल की गुफाओं में मानव द्वारा बनाए गए भित्ति चित्र इस बात के गवाह हैं।दरअसल चित्र बनाना इंसान के लिए अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम रहा है।बाद में जब कैमरे का आविष्कार हुआ, तो फोटोग्राफी भी इन्सान के लिए अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन करने का एक ज़रिया बन गया ।कैमरे के कत्रिम लैंस से चित्र बनाने में मनुष्य को मिली सफलता का जश्न अब सारी दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बदलते वक्त के साथ टेक्नालॉजी में भी बदलाव हुआ है।दुनिया के तमाम फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है और उन्हें इसके लिए धन और शोहरत दोनों खूब मिले।इसका कारण सिर्फ यही है कि रचनात्मक फोटोग्राफी से पूरी दुनिया के सामने नई नई चीजें लाते रहते हैं।और इनकी फोटोग्राफी का तरीका कुछ अलग ही रहता है।

प्रोफेशनल फोटोग्राफर की आवश्यकता हर एक जगह पर पड़ती है, इसीलिए यदि आपने यह सोच लिया है कि हमें फोटोग्राफी के साथ कैरियर बनाना है, तो आप निश्चिंत रहिए आपका कैरियर फोटोग्राफी में अवश्य बनेगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles