
जनता से रूबरू में रेवाडीह शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड 22 में सत्यदर्शनलाइव की टीम……..
राजनांदगांव:-नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो गया है इसी कड़ी में रेवाडीह शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्र.22 जिला राजनांदगाँव में जनता की बात में पड़ताल किया गया ।जहाँ शिक्षा,स्वास्थ्य,और अधोसंरचनात्मक विकास की बाते मुख्यतः सामने आया है।
इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी गामेंद्र नेताम मैदान में है।छत्तीसगढ़ निर्माण के कार्य-योजना को जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभांवित करना मुख्य उद्देश्य है ।सक्रिय कार्यकर्ता रहे गामेंद्र नेताम जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु हमेशा उपलब्ध रहते है।
जनता से बातचीत के दौरान सभी ने विकास की बात कही और वही प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद मिलेगा जो हमेशा वार्ड की समस्याओं और विकास के लिए तत्पर रहता है।अब देखना है सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जनता अपना मुहर किस पर लगाती है।
वार्ड में प्रचार-प्रसार जोरो से चल रहा है ,19 तारीख को चुनाव प्रचार थम जाएगा।बहरहाल जनता इस लोकतंत्र के उत्सव को अपना मतदान देकर अपने वार्ड की भविष्य का निर्माण करेगी।नए मतदाताओं से भी अपील है कि वह भी अपना मतदान करे।