
घायल युवकों की मदद के लिए गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही छह के सेवादार ज्ञानी नरिंदर सिंह आगे आए
कमलेश यादव : बीती रात को तकरीबन 9 बजे नेशनल हाइवे पर दो युवक मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गए जिसे गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही छह के सेवादार ज्ञानी नरिन्दर सिंह के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमड़ीबोड ले जाकर इलाज कराया गया।साथ ही गुरुद्वारा में दोनों युवक कुछ समय के लिए विश्राम भी किये।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोदेला निवासी पूनम यादव और सोनू साहू अपने निजी काम से राजनांदगांव शहर की ओर जा रहे थे जहाँ नेशनल हाइवे पर अपनी बाइक से गिरकर चोटिल हो गए।जिसे तत्तपरता के साथ ज्ञानी नरिन्दर सिंह द्वारा सहायता दी गई।विगत कई वर्षों से राहगीरों के मदद के लिए गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही छह के सेवादार की सेवा प्रशंसनीय हैं।