
जय हो अहिल्या माता भक्ति हिंदी गीत का विमोचन
रायपुर : पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती के अवसर पर 31 मई को राजातालाब रायपुर में दीक्षा दीपिका धनगर कृत “जय हो अहिल्या माता” भक्ति हिंदी गीत का विमोचन रायपुर उत्तर विधायक माननीय कुलदीप सिंह जुनेजा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व गड़रिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण महतो जी, सचिव श्री अजय हंसा जी, साथ वराडे धनगर समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री सुब्बाराव सावरकर, झेरिया धनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मिलन धनकर, झाड़े धनगर समाज रायपुर के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जय हो अहिल्या माता हिंदी भक्तिगीत जो कि छत्तीसगढ़ की प्रसिद्धि गायिका दीपिका धनगर और दीक्षा धनगर की आवाज में 31 मई को ‘ सुर बिहान ‘ के You tube चैनल में प्रसारित होगा। वीर रस में निर्मित यह गीत के गीतकार श्री गोविंद धनगर जी है। इसके रचनाकार व संगीत दीक्षा दीपिका बहनों ने दिया है। इसका प्रोड्यूसर डायरेक्शन भोजराज धनगर ने किया है। निर्माता मार्गदर्शन श्री सुब्बाराव सावरकर जी का है।