
जीवन रंग बसंत फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप जहां बच्चें सीख रहे नई गतिविधियां
कमलेश यादव : गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों में कुछ नया सीखने व पालकों में बच्चों को कुछ नया सिखाने की चाहत हमेशा से ही होती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर “जीवन रंग” बसंत फ़ाउंडेशन द्वारा समर कैंप का आयोजन धमतरी जिले के कुरूद में किया जा रहा है।समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार के गतिविधियां सिखायी जा रही है।
वरिष्ठ चित्रकार बसंत साहू ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चों के लिए अलग-अलग विधाएं सीखने के लिए रखी गई थी। जिसमें मुख्यतःरंगोली, चित्रकला पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बच्चे पूरे कैंप का मजा लेकर नई-नई गतिविधियों को सीखने उत्सुक हैं। उक्त समर कैंप में रंगोली आर्टिस्ट अवध कंवर,ग्लास पेंटिंग्स वर्कशाप आर्टिस्ट अनुपम सिंह (रायपुर) आर्टिस्ट दीपक प्रजापति (अभनपुर) का विशेष योगदान मिल रहा है।