
गीत विशेष…प्रकृति और देशभक्ति की सुरमयी यात्रा सुनिए “प्रकृति की सुंदर कृतियाँ” में…
रायपुर:-छत्तीसगढ़ के चर्चित गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी और संगीतकार व गायक सुनील सोनी के मधुर स्वर में
“प्रकृति की सुंदर कृतियाँ” गीत रिलीज हुआ है।गीत में प्रकृति की सुंदरता के साथ ही देशभक्ति के विभिन्न रंग आपको देखने सुनने मिलेंगे।गीत का प्रसारण छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय चैनल जय जोहार के माध्यम से हुआ है।जिसका सम्पादन सोमनाथ चक्रधर ने किया है।श्रोताओं द्वारा गीत को बहुत पसंद किया जा रहा है।