अनोखी पहल…कभी गाना गाकर तो कभी हाथो में तख्ती लेकर बालोद पुलिस कर रही लोगो को जागरूक व लॉक डाउन पालन करने को अपील…

हेमंत कुमार साहू:-बालोद पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए कम है, कुछ दिन पहले बालोद के SDOP अमर सिदार व उनकी टीम ने लोगो को गाना गाकर जागरूक कर रहे थे वही अब संदेश बोर्ड के जरिये लोगो को जागरूक कर रहे है ।

बालोद पुलिस ने बालोद जिले को Covid-19 से मुक्त रखने का संकल्प लिया है, इसके लिए बालोद पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है, शुक्रवार व शनिवार को DSP पोर्ते के निर्देशन में बालोद पुलिस जगह जगह चौक चौराहों में पुलिस डटे रहे, लोगो को समझाईश देते रहे, लोगो को मास्क लगाकर आवश्यक कार्य हेतु निकलने कहते रहे, जो बिना आवश्यक कार्य के निकल रहे थे, उन पर 200-200 ₹ का चलानी भी किये । जो मास्क तो लगाए थे किंतु बिना गाड़ी के कागजाद व हेलमेट के निकले थे, उन्हें हेलमेट पहनने हेतु कहे व कागजाद दिखाने कहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles