लोक गायिका पम्मी महोबिया के सुरों में बहती है छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति

कमलेश यादव:छत्तीसगढ़ के लोकगीतों की सुंदरता को चरितार्थ करती एक बुलंद आवाज जिन्होंने छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू को पुरी दुनिया मे फैलाना ही जीवन का मकसद बनाया।आज हम बात करेंगे लोक गायिका पम्मी महोबिया के बारे में जिसकी आवाज़ के जादू से लोकगीतों में नई जान आ गई हैं।छत्तीसगढ़ी संस्कृति की लोक गायिका के रूप में कई लोगों को प्रेरित कर रही हैं.1000 से अधिक मंचीय प्रस्तुतियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढी संस्कृति की महक पहुंचा चुकी है।आइए पढ़ते है संगीत की खूबसूरत सफर की कहानी

संघर्ष और स्वाभिमान की साहसिक जीवन यात्रा की यदि हम बात करें तो छत्तीसगढ़ के भिलाई से शुरू हुआ सुरों का सफर आज भी जारी है।बचपन की यादों की तार को छेड़ने की देर थी कि लोक गायिका पम्मी महोबिया की आँखो के सामने हर वो तस्वीर जीवंत हो गई जिसमें दादी स्व.मैती बाई की बाते और कला को दिशा देने वाली नसीहत से जिंदगी की रुख बदल गई।लोक नृत्य और गीत संगीत की ऐसी धुन जो जिंदगी के उतार चढ़ाव भरे मार्ग में भी नित नई ऊर्जा प्रदान करती हैं।

लोक गायिकी को उच्चतम स्तर तक कला साधना के माध्यम से ले जाने वाली पम्मी महोबिया कहती है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर अब लोग जागरूक हो रहे है । विभिन्न कार्यक्रमो में देखती हूँ कि बच्चे युवा और बुजर्गो में अपनी संस्कृति को लेकर अलग ही उत्साह नजर आता है।मैंने कई अल्बम भी की है जिसे दर्शकों और श्रोताओं ने खूब सराहा और प्यार दिया है जिसके लिए मैं ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगी।

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगाँव के वनांचल छुरिया में दीपक महोबिया के मार्गदर्शन में संस्कृति की जड़ो को सींचने में लगी हुई है।लोक तिहार के माध्यम से सुरों का यह कारवां देश विदेश में छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन कर रहे है।पम्मी महोबिया की आवाज में ऐसा लगता है कि निश्छल निर्मल झरना कल कल बह रहा हो।

महिला सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर पम्मी महोबिया अन्य महिलाओं की प्रेरणास्रोत बनकर कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी आवाज की जादू बिखेर रही है।इस माटी ने असंख्य कला रत्नों को जन्म दिया है।लोक गायिकी के क्षेत्र में पम्मी महोबिया ऐसी जगह बनाई है जिसमें आवाज की दुनिया मे नाम अमर हो गया है।सत्यदर्शन लाइव उनके जज्बे को सलाम करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles