पुस्तक विमोचन:मुख्यमंत्री ने किया गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ और छत्तीसगढ़ी पत्रिका ‘अरई तुतारी’ का विमोचन

रायपुर:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ और छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ का विमोचन किया।छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ के गीतकार श्री चम्पेश्वर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संग्रह के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखे अपने 72 गीतों को किताब की शक्ल दी है।

मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विविध आयामों जैसे यहां के पर्व, लोकनृत्य, पर्यटन स्थल, सिनेमा, साहित्य आदि से जुड़े आलेखों का संग्रह छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया है।इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश चन्द्राकर,श्री अभिषेक दुबे, श्री अवधेश मल्लिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles