
एम्स नागपुर में फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 26 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, AIIMS नागपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार एम्स नागपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
एम्स नागपुर में 29 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें प्रोफेसर के 8, एडिशनल प्रोफेसर के 9, एसोसिएट प्रोफेसर के 5 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 7 पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 500 रुपए है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए पेमेंट लिंक के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को भर कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वेरिफाइड कॉपी ‘The Director, AIIMS Nagpur, Administrative Block, Plot no.2, Sector -20, MIHAN, Nagpur – 441108’ के पते पर भेजना होगी।आवेदन पत्र 26 सितंबर 2022 तक पहुंच जाना चाहिए।”